अपराध

नौतनवा में नशीली दवाएं भारी मात्रा में बरामद, दो गिरफ्तार... नेपाल भेजने के फिराक में थे आरोपी


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नौतनवा थाने की पुलिस, स्वाट, एसओजी और एसएसबी की टीम ने नौतनवा कस्बे में छापेमारी कर बड़ी कामयाबी हासिल की है । छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम ने लाखों रुपयों की दवाओं की खेप के साथ इस कारोबार में संलिप्त दो व्यक्तियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक नौतनवा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि नौतनवा कस्बे के रहने वाला प्रद्युमन सिंह कस्बे में ही सिंह मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाता है और इसी दुकान की आड़ में नशे के प्रयोग में लाई जाने वाली दवाइयां बेचता था और पूर्व में भी जेल जा चुका है । बुधवार को पुनः अपने घर में नशे के इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां लगेज बैग में रखकर वह अपने सहयोगियों के साथ नेपाल ले जाने के फिराक में है । इसी सूचना पर पुलिस,एसएसबी,स्वाट,एसओजी टीम के साथ ड्रग्स विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीली दवाओं से भरी लगेज बैग बरामद किया है जब इसकी जांच की गई तो इसके अंदर भारी मात्रा में नशीली दवाएं प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस के पूछताछ में पता चला कि यह दोनों अभियुक्त इन नशीली दावों को तस्करी कर नेपाल ले जाने वाले थे जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है ।

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल